चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः युवाओं में जगा रहे आत्मविश्वास की अलख, वाह मनोज सिंह डब्लू

चंदौली। सैयदराजा विधानसभा को शहीदी धरती कहा जाता है। धानापुर और सैयदराजा का इतिहास आजादी की गाथाओं से ओत-प्रोत रहा है। शायद यह भी एक वजह है कि यहां के युवाओं में सेना भर्ती को लेकर खासा उत्साह भी देखा जाता है। सुबह हो या शाम अपने पैरों की थाप से सड़कों का सीना चीरते युवा आसानी से नजर आ जाते हैं। लेकिन सेना भर्ती नहीं होने से युवा मायूस हैं। ऐसे समय में पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू बेरोजगार युवाओं ने आतमविश्वास की अलख जगा रहे हैं।

सुबह युवाओं के बीच मौजूद होते हैं पूर्व विधायक
कुछ लोग पूर्व विधायक की इस पहल को चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं लेकिन आलोचनाओं से बेपरहवाह यह जनप्रतिनिधि आज-कल अपने दिन की शुरुआत युवाओं के साथ ही कर रहे हैं। सैयदराजा से लेकर कमालपुर, धानापुर और चहनियां में युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही उनकी हौसला अफजाई करते हैं। पूर्व विधायक का यह अंदाज युवाओं को भी खूब पसंद आ रहा है। मनोज सिंह डब्लू कहते हैं कि पहले भी जिले में सेना भर्ती करा चुका हूं। आगे भी प्रयास रहेगा कि जिले में एक बाद फिर से सेना की भर्ती कराई जाए। कोरोना काल में युवाओं को हौसले ही जरूरत है। देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है। बेरोजगारी बढ़ी है। शिक्षित युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। ऐसे में युवा वर्ग को संबल की जरूरत है।

Back to top button
error: Content is protected !!