
संवाददाताः इंद्रजीत भारती
चंदौली। नौगढ़ स्थित धान क्रय केन्द्र पर नमी मापक यंत्र व डस्टर उपलब्ध नहीं होने से धान खरीद की बोहनी तक नहीं हो सकी है। क्रय केन्द्र प्रभारी राम अवध ने विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से इस समस्या से अवगत करा दिया है।
नक्सल प्रभावित नौगढ़ तहसील क्षेत्र में कुल छह धान क्रय केंद्र खुले हैं। पीसीएफ के तीन केन्द्र साधन सहकारी समिति नौगढ,़ बरवाडीह, बोझ व पीसीयू का देवखत तथा विपणन के दो धान क्रय केंद्र हैं। धान क्रय केन्द्र सहकारी समिति नौगढ के प्रभारी राम अवध ने बताया कि धान की नमी मापक यंत्र व डस्टर की उपलब्धता केंद्र पर नहीं है। जिससे किसानों के धान की खरीद शुरू नहीं की जा सकी है। पीसीएफ के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराए जाने पर भी कोई पहल नहीं की गई, जिससे खरीद प्रभावित हो रही है।