fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौली के सिकंदरपुर व जरखोर में चंद्रप्रभा नदी पर बनेंगे पुल, विधायक ने किया शिलान्यास

चंदौली। मुगलसराय विधान सभा में बबुरी क्षेत्र के सिकन्दरपुर व जरखोर गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी पर 4 करोड़ 56 लाख 49 हजार 63 हजार रुपये की लागत से दो पुल का निर्माण कराया जाएगा। इससे दर्जनों गांव लाभांवित होंगे और आवागमन सुलभ होगा। सिकंदरपुर में 2 करोड़ 35 लाख 86 हजार रुपये व ग्राम जरखोर में 2 करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाले पुलों का रविवार को विधायक साधन सिंह ने शिलान्यास किया।

चन्द्रप्रभा नदी पर पुल न होने से सिकंदरपुर व ग्राम जरखोर समेत आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पुल की कमी लोगों को खल रही थी। इसके चलते कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था। ग्रामीण लकड़ी आदि का पुल बनाकर आवागमन करते थे। ऐसे में चंद्रप्रभा नदी पर सिकन्दरपुर व जरखोर गांव के समीप पक्का पुल निर्माण की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही थी। शासन ने पुल निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। विधायक ने शिलान्यास के साथ वभागीय अधिकारियों को निर्धारित अवधि के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। बोलीं, केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। जनपद में तमाम परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। इस दौरान ओमप्रकाश मौर्य, प्रमोद चाौबे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप सोनकर, एसएन पांडेय, सुड्डू सिंह, आनंद सिंह, शैलेष सिंह, यशवंत सिंह, मिंटू सिंह, राजेश मौर्य, संजय गुप्ता, सोनू सिंह, आलोक सिंह, पुष्पाजंलि चाौहान, सन्नी सिंह, गया राय, हरिश्चंद्र पटवा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!