चंदौली। धानापुर थाना के जीयनपुर गांव में घरवालों से नाराज युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जीयनपुर गांव निवासी उज्ज्वल (28 वर्ष) पुत्र पारसनाथ किसी बात को लेकर घरवालों से नाराज था। घर से चुपके से निकला और कुएं में कूदकर जान दे दी। ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे तो युवक का शव उतराया देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।