fbpx
ख़बरेंवाराणसी

Varanasi News : वाराणसी में हाईवे पर क्षत्रिय महासभा कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल, पुलिस से नोकझोंक, एसीपी से उलझे, हलकान रही पुलिस

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के छिनौता गांव में पिछले दिनों दो पक्षों के बीच हुई मारपीट पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने छितौना जाने से रोकने पर हाईवे पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई। कार्यकर्ता एसीपी से उलझ गए। पुलिस को कार्यकर्ताओं को काबू में करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। अंत में समझाकर किसी तरह शांत कराया। इसके बाद कार्यकर्ता मानें और हाईवे पर आवागमन सुचारू हो सका।

क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छितौना गांव जाने की कोशिश की। इस दौरान पहले से तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें हाईवे पर रोक दिया। इससे कार्यकर्ता भड़क गए। इस दौरान पुलिस के साथ जमकर धक्कामुक्की हुई। मौके पर तैनात पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन उत्तेजित भीड़ ने सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। हालात को नियंत्रित करने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

 

दरअसल 12 जुलाई को सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर के नेतृत्व में छितौना गांव पहुंचे युवाओं ने जमकर नारेबाजी की थी। इससे क्षत्रिय महासभा और करणी सेना कार्यकर्ताओं आक्रोश था। क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता मंगलवार को संदहा गांव पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल पहले से मौके पर मौजूद था, लेकिन प्रदर्शनकारियों की संख्या अधिक होने और आक्रोश के चलते भीड़ बेकाबू हो गई।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षत्रिय महासभा के प्रदेश संरक्षक हरिशंकर सिंह ‘मुन्ना’ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और संगठन के बीच बातचीत हो चुकी है, जिसमें प्रशासन ने समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ 48 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाद में पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ और समझाइश के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त किया। हालांकि, एहतियातन पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस संबंध में डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से एक दिन पहले वार्ता हुई थी। इसमें सहमति बनी थी कि कोई भी गांव नहीं जाएगा। गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात करते हुए धारा 63 लगा दी गई है। गांववालों ने भी गांव में पोस्टर लगाकर बाहरियों से गांव न आने की अपील की है।

 

 

Back to top button