क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: मंदिरों को निशाना बनाने वाला घंटा चोर गिरफ्तार, बलुआ पुलिस ने पकड़ा

  • चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ पुलिस ने मंदिरों और घरों में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी खासकर मंदिरों को अपना निशाना बनाता था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश निषाद (24 वर्ष), निवासी ग्राम पूरा गनेश थाना बलुआ है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात नैढी ईदगाह चौराहे से पकड़ा गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 14 छोटा-बड़ा पीतल का घंटा, 01 पीतल की परात, 01 पीतल का लोटा और 01 गगरा बरामद किया।

आपराधिक इतिहास और घटनाएं

आरोपी पर कई मंदिरों और घरों से चोरी करने के आरोप हैं।

  • 11/12 अगस्त को माँ बंगला मुखी मंदिर से दो पीतल के घंटे चोरी (मु.अ.सं. 189/25)।
  • 18 अगस्त को काली माता मंदिर छपरा तुर्कहा से एक घंटा चोरी (मु.अ.सं. 208/25)।
  • 21 जून को माँ खण्डवारी देवी मंदिर से दो पीतल के घंटे, ट्रैक्टर की बैटरी व घड़ा चोरी (मु.अ.सं. 149/25)।
  • मई माह में ग्राम पूरा गनेश के एक घर से पंखा, जेवरात व अन्य सामान की चोरी (मु.अ.सं. 108/25)।
  • अलीनगर थाना क्षेत्र और मसौनी ग्राम के मंदिरों से चोरी (मु.अ.सं. 382/25 व 123/25)।

आकाश निषाद के खिलाफ पहले से ही 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराएं शामिल हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम

 

  • सलिल स्वरूप आदर्श (निरीक्षक अपराध, बलुआ)
  • उपनिरीक्षक अमित सिंह (चौकी प्रभारी मारूफपुर)
  • उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा (चौकी प्रभारी मोहरगंज)
  • हेड कांस्टेबल पवन कुमार बिन्द
  • कांस्टेबल अल्ताफ अहमद
  • कांस्टेबल सुग्रीव चौरसिया

Back to top button