fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में बनने हैं सात रेलवे ओवर ब्रिज, जमीन अधिग्रहण से प्रभावित काश्तकार दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, 23 जुलाई को होगी सुनवाई

 

चंदौली। जिले में डीएफसीसी रूट पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रभावित किसान आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों पर सुनवाई के लिए 23 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है। अधिकारी आपत्तियों पर विचार करेंगे। इसके बाद हल ढूंढा जाएगा।

इस संबंध में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि समपार फाटकों पर उपरगामी सेतु निर्माण के लिए आसपास के काश्तकारों की जमीन अधिग्रहति की गई हैं। इसके बाबत काश्तकारों को सूचित करने के साथ ही कार्यालय से नोटिस भी भेजी गई है। काश्तकार इसको लेकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए 23 जुलाई की तिथि नीयत की गई है।

इन स्थानों पर बनेगा आरओबी
नरवन परगना के विरैली, मझवार परगना के जगदीशपुर, भगवानपुर व रमउपुर, लीलापुर दरपीपुर व सिरसी में डेडिकेटेड रेल फ्रेट कारीडोर की लाइन पर आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए किसानों की जमीन अधिग्रहित की जानी है। ऐसे में काश्तकारों से आपत्ति मांगी गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!