fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली पुलिस ने पकड़ी 60 लाख की शराब, ट्रक पर लिखा था आन आर्मी ड्यूटी

चंदौली। चंदौली पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर गहरी चोट करते हुए अंतरराज्यीय शराब तस्करों के सरगना को साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मालवाहक डीसीएम में रखी 180 पेटी यानी 4920 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। तकरीबन 20 लाख रुपये मूल्य की शराब बिहार में 60 लाख रुपये में बिकती। रेकी कर रही स्विफ्ट डिजायर कार भी पुलिस ने पकड़ी है। पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने वाहन के आगे आन आर्मी ड्यूटी लिखकर चस्पा कर दिया था जबकि पशु आहार की बिल्टी ले रखी थी।


एसपी अमित कुमार ने पत्रकारों को बताया कि सर्विलांस सेल और अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात सिंधीताली पुलिस के पास हरियाणा राज्य का नंबर प्लेट लगी डीसीएम और रेकी कर रही स्विफ्ट डिजायर कार पकड़ी। वाहन से हरियाणा निर्मित इंपीरियल ब्ल्यू ब्रांड की 4920 बोतल शराब बरामद हुई। यह शराब अन्य प्रांतों में बिक्री के लिए प्रतिबंधित है। बकौल एसपी बरामद शराब की कीमत वैसे तो बीस लाख रुपये है। लेकिन ब्लैक मार्केट में ये 60 से 70 लाख रुपये में बिकती। सरगना अशोक जाट जिला रेवाड़ी हरियाणा अपने साथियों हरियाणा के ही मिंटू गुर्जर और विकास शर्मा के साथ पकड़ा गया। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में निरीक्षक अतुल नारायण, निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, रमेश यादव, राजेश सिंह, देवेंद्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, सुमित सिंह, धर्मेंद्र यादव, नीरज सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!