ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गढ़वा उत्तरी समिति की अध्यक्ष बनी संध्या सिंह, भीषमपुर समिति अध्यक्ष पर राकेश गुप्ता का निविरोध निर्वाचन, पदाधिकारियों को मिला प्रमाणपत्र

चंदौली। चकिया ब्लॉक के सिकंदरपुर सोसाइटी पर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इसके साथ ही गढ़वा उत्तरी समिति एवं भीषमपुर समिति के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव परिणाम की औपचारिक घोषणा कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा।

गढ़वा उत्तरी समिति में अध्यक्ष (सभापति) पद पर संध्या सिंह (पौत्र वधु बच्चन सिंह, पूर्व प्रमुख चकिया) को निर्विरोध चुना गया। वहीं संचालक मंडल के सदस्यों में मीरा सिंह (पत्नी जनार्दन सिंह, पूर्व प्रधान ग्राम बीकापुर), रामचंद्र पासवान, ओंमकार सिंह मौर्य, रूबी सिंह, बिरेन प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, पंचदेव पाठक, अमन प्रताप सिंह तथा संध्या सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।

 

उधर, भीषमपुर समिति में भी निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। यहां अध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता को निर्विरोध चुना गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और सामूहिक रूप से सहकारिता क्षेत्र में किसानों की समस्याओं के निराकरण का संकल्प लिया।

नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों ने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को समय पर खाद, बीज व अन्य कृषि संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु कार्य करेंगे। साथ ही समिति भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए उसके जीर्णोद्धार का भी प्रयास किया जाएगा। पदाधिकारियों ने यह भी आश्वस्त किया कि किसानों को निकट भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। सभी निर्वाचित सदस्यों ने मतदाताओं एवं समिति सदस्यों का आभार प्रकट किया।

 

चुनाव प्रक्रिया एडीओ कोऑपरेटिव विनोद यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी निलेश मिश्रा एवं समेंद्र कुमार की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। सभी निर्वाचित सदस्यों को विधिवत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Back to top button
error: Content is protected !!