fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलावाराणसी

डीएम कार्यालय पर धमकीं ग्रामीण महिलाएं, किया जोरदार प्रदर्शन

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के करसड़ा गांव में मदिरालय खुला तो महिलाएं आक्रोशित हो उठीं। शराब की दुकान हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को गांव की महिलाओं ने कलेक्टेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग उठाई की यथाशीघ्र गांव से शराब की दुकान का स्थानांतरण कहीं और किया जाए।
आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि शराब की दुकान चुनार रोड स्थित पाल बस्ती व पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज व रामकिशुन डिग्री कालेज के पास खोली गई है। जिससे गांववासियों सहित स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों आदि को भारी परेशानी शराबियों से उठानी पड़ रही है। शराब की दुकान के पास ही आंगनबाड़ी सेंटर भी है। शराबी आए दिन अगल-बगल की बस्तियों सहित लोगों से गाली-गलौच, मारपीट पर अमादा रहते हैं। महिलाओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। यहां तक कि दबंग लाइसेंसधारक विरोध करने वालों को धमकी भी देता रहता है। वहीं, स्थानीय पुलिस और शराब ठेकेदार की मिलीभगत से भोले-भाले गांववासियों को फंसाने का कुचक्र रचा जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से गांववासियों ने शराब ठेके को उक्त स्थान से हटाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!