fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में इतने लोगों को पहले चरण में लगेगा कोविड का टीका, पांच जनवरी को ड्राई रन

 

चंदौली। शासन के निर्देश पर चंदौली में भी पांच जनवरी को कोरोना टीकाकरण के लिए ड्राइ रन होगा। स्वास्थ्य कर्मी और प्रशासनिक अमला कोरोना वैक्सीन को लाने, कोल्ड चेन में सुरक्षित रखने और लोगों को टीका लगाने का अभ्यास करेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को सीएमओ ने मातहतों के साथ बैठक की। विभाग इसकी रिपोर्ट शासन को भेजेगा। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद जिले में टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में 15 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू करने की बात पहले ही साफ कर दी है। तीन चरणों में टीकाकरण कराने की योजना बनाई गई है। पहले चरण के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 6700 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची उपलब्ध करा दी है। इसके अनुसार ही वैक्सीन की पहली खेप जिले में पहुंचेगी। इसके पूर्व सभी जिलों में टीकाकरण को लेकर पूर्वाभ्यास कराया जाना है। शासन ने पांच जनवरी को तिथि नियत की है। ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन को लाकर फ्रीजर में रखने, इसकी देखभाल और लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया का रिहर्सल किया जाएगा। इस चुनौती से निबटने में स्वास्थ्य विभाग जुटा है। एसीएमओ डॉ डीके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर पांच जनवरी को कोरोना टीकाकरण को लेकर ड्राई रन किया जाएगा। इसमें वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया जाएगा। मंत्रालय डिजिटल मीटर से इसकी निगरानी करेगा और वैक्सीन माइनस 25 डिग्री तापमान में रखी जाएगी। निगरानी के लिए वैक्सीन कक्षों में डिजिटल मीटर लगाए गए हैं। इसके जरिए टीकाकरण की रिपोर्ट मंत्रालय और शासन तक पहुंचेगी। इसके आधार पर मंत्रालय प्रक्रिया की निगरानी करेगा। दरअसल कोरोना वैक्सीन को माइनस 25 डिग्री तापमान में रखना होगा। इससे अधिक तापमान होने पर वैक्सीन के खराब होने का खतरा है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!