
चंदौली। देश का 76वां गणतंत्र दिवस रविवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शान से तिरंगा फहराया। यूपी सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मुख्यालय स्थित महेंद्र टेकेनिकल इंटर कालेज में पुलिस परेड की सलामी ली। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट, एसपी ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। वहीं डीआरएम राजेश कुमार ने बाकले ग्राउंड में परेड की सलामी ली। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी में प्रबंधक सूर्यमुनी तिवारी, डैडीज इंटरनेशनल स्कूल विशुनपुरा में संस्थापक डा. विनय प्रकाश तिवारी ने ध्वजारोहण किया। आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस दौरान विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
देखिये तस्वीरें …