
चंदौली। रेलवे प्रशासन ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से सटे पुराने रोडवेज बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह बस स्टैंड, जो कई वर्षों से खाली पड़ा था, धीरे-धीरे अवैध कब्जे और दुकानों का अड्डा बन चुका था। रेलवे की भूमि पर संचालित इन दुकानों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। अंततः रेलवे प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की।
रेल प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप रावत की देखरेख में पुलिस बल और रेलवे कर्मियों ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटवाया। कार्रवाई के समय मौके पर किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन रेलवे की संपत्ति है। इसका उपयोग यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाएगा।