
चंदौली। सकलडीहा तहसील क्षेत्र के असवरिया गांव में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अमर शहीद बालिका विद्यालय व आबादी की जमीन पर वर्षों से काबिज एक परिवार को बेदखल कर दिया। एक पक्ष का आरोप है कि लेखपाल ने गलत पैमाइश करते हुए उक्त जमीन को चकमार्ग दिखा दिया। बगैर पुख्ता जांच पड़ताल के एसडीएम ने कार्यवाही कर दी। जबकि गांव में कुछ दबंग वर्षों से ग्राम सभा और विद्यालय की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आरोप है कि उपजिलाधिकारी सकलडीहा ने लेखपाल की गलत रिपोर्ट पर असवरिया गांव में दबंग व्यक्ति पक्ष में कार्यवाही की। अमर शहीद बालिका विद्यालय की जमीन पर वर्षो से उपली पाथने वाले परिवार को समय भी नहीं दिया गया और जेसीबी से सबकुछ तहस-नहस कर दिया गया। पीड़ित परिवार के समक्ष ईंधन तक का संकट खड़ा हो गया है। सोमवार को दूसरे दिन घर में चूल्हा तक नहीं जला। पीड़ित परिवार के रामदुलार यादव, प्यारे यादव, छोटेलाल राकेश यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ितों का कहना है की अधिकरी जिसको न्याय दिलाने आए थे वह दबंग व्याक्ति खुद गांव की सरकारी नाली, मिट्टी निकालने वाले स्थान व चकमार्ग पर कब्जा जमाए बैठा है। जब उसके खिलाफ की गई तक वहीं अधिकारी बात को अनसुना कर चलते बने। इस कार्रवाई से वर्ग विशेष में आक्रोश व्याप्त है।

