ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: अमरवीर इंटर कॉलेज मैदान पर दौड़ प्रतियोगिता, विजेताओं को साइकिल व स्कूटी पुरस्कार, पूर्व विधायक मनोज डब्लू की पहल

चंदौली। सैयदराजा के पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने दावा किया है कि सरकार बदलते ही सेना भर्ती की रैलियां फिर से आयोजित होंगी। इसी कड़ी में युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए 15 सितंबर को धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज के मैदान पर बालक-बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई अग्निवीर योजना से युवाओं का उत्साह टूटा है और ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ लगाने वालों की संख्या लगातार घट रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने भारतीय सेना को कमजोर करने का काम किया है।

पूर्व विधायक ने बताया कि प्रतियोगिता में हर चक्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को साइकिल पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। वहीं, सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एक बेटी को स्कूटी देकर सम्मानित किया जाएगा।

मनोज सिंह डब्लू ने युवाओं से आह्वान किया कि वे हताश और निराश होकर तैयारी न छोड़ें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बदलते ही अग्निवीर योजना को समाप्त कर सेना भर्ती की पारंपरिक रैलियां फिर शुरू की जाएंगी, ताकि युवाओं का सपना साकार हो सके।

Back to top button