चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली के थानों पर जातिवाद की पोस्टिंग, ठाकुर, ब्राह्मण के हाथ में दस महत्वपूर्ण थानों की कमान

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। चंदौली के थानों में जाति के हिसाब से थानेदार की पोस्टिंग हो रही है। जिले में महिला थाना को लेकर कुल 16 थाने हैं, जिनमें 10 की कमान ब्राह्मण और ठाकुर जाति के पुलिस अफसरों के हाथ में है। सपा की सरकार में इन्हीं थानों पर यादव और मुस्लिम वर्ग के पुलिसकर्मियों का सिक्का चलता था तो बसपा कार्यकाल में दलित वर्ग से आने वाले उपनिरीक्षक और निरीक्षक थानेदार हुआ करते थे।

पिछले दिनों मनराजपुर आए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने सवाल उछाला कि थानों पर जाति देखकर पोस्टिंग की जा रही है। हालांकि जाति के हिसाब से पोस्टिंग का यह चलन काफी पुराना है और सपा की सरकार में भी बकायदे इसका अनुपालन हुआ। लेकिन सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली पार्टी बीजेपी भी जातिवाद के इस काकस को तोड़ नहीं पा रही। चंदौली के थानों पर नियुक्त प्रभारियों की जाति की पड़ताल में यह बात सामने आई कि जाति के हिसाब से पोस्टिंग की जो लकीर पूर्ववर्ती बसपा और सपा सरकारों ने खींची थी बीजेपी उसी पर आगे बढ़ रही है।

जानिए किस थाने पर कौन थानेदार
मुगलसराय कोतवाली की कमान बृजेश चंद्र तिवारी के हाथ में है तो अलीनगर थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह हैं। संतोष सिंह चंदौली कोतवाली, शेषधर पांडेय सैयदराजा, विनोद मिश्रा सकलडीहा, राजीव सिंह बलुआ, विपिन सिंह धीना, विनय प्रकाश सिंह धानापुर, दीनदयाल पांडेय नौगढ़ और महिला थाना की कमान श्यामा तिवारी के पास है। इसके अतिरिक्त चकिया कोतवाल राजेश यादव इस जाति के इकलौते थानेदार हैं तो चकरघट्टा अलखनारायण, बबुरी अतुल प्रजापति, इलिया अमित कुमार, शहाबगंज राजेश कुमार और कंदवा के थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सरोज हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!