ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंधासी उपकेंद्र पर बनेंगे दो नए फीडर, ट्रिपिंग से मिलेगी निजात, सुचारू होगी बिजली आपूर्ति

चंदौली। चंधासी उपकेंद्र से बार-बार होने वाली ट्रिपिंग से जल्द निजात मिलेगी। उपकेंद्र पर दो नए फीडर बनेंगे। इसके जरिये लोड बांटा जाएगा। इससे बिजली आपूर्ति में सुधार होने की उम्मीद है।

 

बिजली की समस्या का स्थायी समाधान करने के लिए विभाग ने उपकेंद्र पर दो नए फीडर बनाने की योजना तैयार की है। इसके बाद उपकेंद्र पर कुल फीडरों की संख्या 12 हो जाएगी। नए फीडरों के शुरू होने पर फीडर संख्या तीन और चंदासी फीडर का अतिरिक्त लोड बांट दिया जाएगा, जिससे लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

 

पहले चरण में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाकर आपूर्ति सुधारने का प्रयास किया गया था। इस प्रक्रिया से कुछ हद तक समस्या कम हुई, लेकिन फीडर संख्या तीन और चंदासी फीडर पर अभी भी लोड का दबाव बना हुआ है। अब विभाग की योजना है कि दो नए फीडरों पर लोड बांटकर करीब 14 हजार उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से निजात दिलाई जाए।

 

एसडीओ मनोज कश्यप ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक दोनों नए फीडरों को स्थापित कर लोड बांटने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम तक उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!