ख़बरेंवाराणसी

PM Modi visit in Varanasi : पीएम 8 नवंबर को बनारस स्टेशन के 8 नंबर प्लेटफॉर्म से 8 कोच की वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, सीएम योगी ने देखी तैयारी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं दूसरे दिन 8 नवंबर को सुबह 8 बजे बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से 8 कोच की बनारस-खजुहारो वंदेभारत एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। देव दीपावली महोत्सव पर काशी पहुंचे सीएम योगी ने गुरुवार को बनारस स्टेशन का भ्रमण कर तैयारी देखी। इस दौरान अफसरों को जरूरी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार की सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काशी कोतवाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इसके बाद बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने रेलवे और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेशन परिसर के सुंदरीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, यात्री सुविधाओं और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से जुड़ी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारु और व्यवस्थित रहें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।

Back to top button