fbpx
वाराणसी

वाराणसी को मिली करोड़ों की सौगात, बोले PM मोदी- आज काशी के विकास की चर्चा पूरे देश-दुनिया में हो रही

बोले PM मोदी- कई लोगों को लगता था यहां कोई बदलाव नहीं पाएगा, पर आज काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश-दुनिया में हो रही

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काशीवासियों को करीब 1800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी है। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में पहुंचे पीएम मोदी ने यहां देश के पहले रोप-वे डिजाइन देखी। पीएम ने यहां 1800 करोड़ के 28 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-लोकार्पण किया। इसमें रोप-वे और सिगरा का अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम का शिलान्यास भी है।

पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,मेरी काशी के भाइयों और बहनो। मां चंद्राघंटा के आशीर्वाद से आज बनारस की सुख समृद्धि में एक और अध्याय जुड़ रहा है। आज यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोप-वे की शुरुआत की गई है। पीने का पानी, स्वास्थ, शिक्षा, गंगा जी की साफ-सफाई, पुलिस सुविधा, खेल सुविधा ऐसे अनेक प्रोजेक्ट शामिल हैं। आज यहां बीएचयू में सेक्टर ऑफ एक्सीलेंस का शिलान्यास भी हुआ।

पीएम ने पूर्वांचल के लोगों को इन प्रोजेक्ट के लिए बधाई भी दी। पीएम ने कहा काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। जब काशी के लोगों ने 9 साल पहले विकास का संकल्प लिया था। कई लोगों को लगता था कि बनारस में कोई बदलाव नहीं हो पाएगा। लेकिन काशी के लोगों ने करके दिखा दिया। देश के लोग विश्वनाथ धाम के विकास से मंत्रमुग्ध हैं। सबसे लंबे रीवर क्रूज की चर्चा हुई।

उन्होंने कहा, आज यहां टूरिज्म से जुड़े कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास-लोकार्पण हुआ। जो लोग बाहर से आ रहे है, वो यहां के कचौड़ी खा रहे हैं। लोंगलता और जलेबी के मजे ले रहे हैं। वो यहां आय के साधन लेकर आ रहे हैं। अब जो रोप-वे यहां बन रहा है। उससे काशी का आकर्षण और बढ़ेगा। इससे वाराणसी जंक्शन और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की दूरी कुछ मिनटों में पूरी जाएगी।

पीएम ने कहा – हर महीने 50 लाख लोग वाराणसी आ रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए काम हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी एयरटॉवर बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी से होने वाले कामों से सुविधाएं बढ़ेंगी। आने-जाने में सहूलियत होगी। यहां के लोगों की छोटी-छोटी जरूरतों को समझते हुए काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – गंगा के दोनों तरफ 5 किमी के दायरे में प्राकृतिक खेती कराने का प्लान है। इस दिशा में काम किया जा रहा है। आज वाराणसी का लंगड़ा आम समेत छोटे शहर की सब्जियां विदेशों में एक्सपोर्ट होने लगा है। हमें पता है कि इससे किसानों को मदद मिलती है। इससे पहले पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन में टीबी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।

Back to top button
error: Content is protected !!