ख़बरेंवाराणसी

सौगातों का पिटारा लेकर काशी आ रहे PM Modi, दिवाली से पहले पूर्वांचल को 6600 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, होगा भव्य स्वागत

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर की दोपहर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। पीएम वाराणसी से पूर्वांचल को 6600 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। हरियाणा में शानदार जीत के बाद पीएम के वाराणसी आगमन को लेकर भाजपाई उत्साहित हैं। वाराणसी में प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी है। वहीं प्रशासन भी हाईअलर्ट है।

 

प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड पर स्थित नव निर्मित शंकर नेत्रालय जाएंगे एवं आंखों के इस अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री वहीं शंकर नेत्रालय से जुड़े एक हजार से भी ज्यादा लोगों से संवाद करेंगे। इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पहुंचेंगे। जहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।

 

प्रधानमंत्री का काशी में भव्य स्वागत होगा। एयरपोर्ट से लेकर सिगरा स्टेडियम तक कई स्थानों पर ढोल-नगाड़े, शंखनाद और पुष्प वर्षा के साथ पीएम का स्वागत किया जाएगा। पीएम की जनसभा को सफल बनाने में भाजपा कार्यकर्ता पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं। लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र वितरित किया जा रहा है। वहीं पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान हुए काशी के विकास से भी अवगत कराया जा रहा है।

 

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन अलर्ट है। पीएम के आगमन व प्रस्थान वाले रूट पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। रूट टाफ फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे के जरिये कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले है।

Back to top button
error: Content is protected !!