क्राइमजौनपुरराज्य/जिला

ओफ्फ! फिरौती नहीं देने पर कोचिंग संचालकों ने कर दी मासूम की हत्या

 

जौनपुर। शाहगंज नगर के अयोध्या मार्ग स्थित पैथोलाजी संचालक दीपचंद यादव के सात वर्षीय पुत्र अभिषेक का शनिवार की सुबह घर से थोड़ी ही दूर ट्यूशन के लिए जाते समय अपहरण कर लिया गया। दोपहर बाद अपहरणकर्ताओं ने बच्चे के पिता के मोबाइल पर मैसेज कर सात लाख रुपये फिरौती की मांग की। फिरौती की रकम नहीं मिलने पर मासूम की मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
जौनपुर एसपी ने बताया कि मृतक अभिषेक पहले आईटीआई के दो छात्रों शिवम श्रीवास्तव और आकाश कुमार के यहां कोचिंग पढ़ता था। कुछ दिनों से वह दूसरे शिक्षक से ट्यूशन पढ़ रहा था। शनिवार को वह ट्यूशन के लिए निकला तो शिवम और आकाश ने उसे बुलाया और घूमाने के बहाने उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। दोनों बच्चे को लेकर अपनी आईटीआई जमुनिया के समीप एक पानी की टंकी के पास गए। बच्चे ने शोर मचाने का प्रयास किया तो मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद किसी व्यक्ति का मोबाइल छीना और उसे बेचकर नया मोबाइल खरीदा और उसी से मृतक के पिता को एसएमएस कर फिरौती की मांग की। एसपी ने घटना पर खेद जताते हुए कहा कि पुलिस को दुख है कि जबतक मामला पुलिस के संज्ञान में आता बच्चे की हत्या हो चुकी थी। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!