fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : स्कूल के पीछे खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने छापेमारी कर 10 जुआरियों को पकड़ा, मचा हड़कंप

चंदौली। चकिया कोतवाली के दीरेहूं गांव स्थित स्कूल के पीछे जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अचानक पुलिस के पहुंचने से जुआरी सकपका गए और भाग नहीं पाए। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते, नकदी, मोबाइल और बाइक बरामद की।

चकिया नगर से सटे ग्राम सभा दिरेहू स्थित कान्वेंट स्कूल के पीछे बकायदे फड़ लगाकर जुआ खेल रहे जितेंद्र कुमार पुत्र सूरज निवासी ग्राम सोनहुल संतोष कुमार मोर्य पुत्र राम अवतार, सच्चे लाल पुत्र पारस मौर्य, अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवती सॉव ,अवधेश पुत्र रूपा, विकास पुत्र रामबली ,गोविंद कुमार पुत्र राम आशीष, सब्बू पुत्र मुस्लिम ,गौरव पुत्र राम सुधार, शांतनु पुत्र सुदामा सभी निवासी ग्राम दीरेहूं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं 32740 रुपये माल फड़ और जमा तलाशी के 1705 रुपये, 52 ताश के पत्ते, दो मोटरसाइकिल व 9 मोबाइल फोन मिला। सभी को कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई। लोगों की माने तो चकिया तहसील क्षेत्र में जंगलों सुनसान जगह पहाड़ियों पर गैंग बनाकर सुनियोजित योजना के तहत लाखों रुपये का जुआ खेला जाता है। इस पर पूर्व में भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा चुकी है। इसमें चकिया तहसील के कई सफेदपोश भी शामिल रहे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक गिरीशचंद्र राय, अवधेश यादव, बलिराम यादव, हेड कांस्टेबल जलभरत यादव, संजीव कुमार, किशन, सरोज आदि शामिल रहे।

Back to top button