ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

हे भगवान! बच गई जान! चंदौली में नहर की पुलिया टूटी, एक दर्जन लोग पानी में गिरे

चंदौली। जिले में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के समीप कर्मनाशा नदी से जुड़ी नहर पर बनी जर्जर पुलिया अचानक टूट गई। दौरान पुलिया पर खड़े होकर छठ पूजा देख रहे एक दर्जन लोग नीचे गिर गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।

चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव के लोग कर्मनाशा नहर में छठ करते हैं। सोमवार की सुबह जर्जर पुलिया पर खड़े होकर छठ पूजा देख रहे थे। इसमें महिलाएं और बच्चे भी थे। अचानक पुल का एक हिस्सा टूट गया। तकरीबन एक दर्जन लोग नहर में गिर पड़े। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस दौरान कोई गंभीर रूप से घायल या हताहत नहीं हुआ। नहर में पानी कम था अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती ने बताया कि सरैया में नहर की पुलिया की कुछ ईंटे सरककर गिर र्गइं। इससे पुलिया का एक हिस्सा टूट गया। इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। शांति पूर्वक पूजा संपन्न हुई।

Back to top button
error: Content is protected !!