fbpx
वाराणसी

निकाय चुनाव : आज से पहले चरण का नामांकन, इन जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव

वाराणसी। दो चरणों में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तहत पहले चरण का नामांकन मंगलवार 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है। निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को सार्वजनिक सूचना जारी कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। राजधानी लखनऊ सहित 37 जिलों की नगरीय निकायों के चुनाव पहले चरण में होंगे। नामांकन पत्र 17 अप्रैल तक जमा होंगे। चार मई को मतदान होगा।

पहले चरण का चुनाव लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, प्रयागराज, देवीपाटन, गोरखपुर व वाराणसी मंडल के 37 जिलों में होगा। सभी नगरीय निकाय के निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे। इसके साथ ही नामांकन पत्रों के खरीदने व जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे।

नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को होगी। नाम वापसी 20 अप्रैल व चुनाव चिह्नों का आवंटन 21 अप्रैल को होगा। पहले चरण का मतदान चार मई गुरुवार को होगा। मतगणना 13 मई को होगी। प्रदेश के 17 नगर निगमों में से 10 का चुनाव पहले चरण में होगा। इनमें लखनऊ, सहारनपुर, मुरादाबाद, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, फिरोजाबाद व मथुरा शामिल है। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों को मख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

इन जिलों में होगा पहले चरण का चुनाव
गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर।

Back to top button
error: Content is protected !!