fbpx
आजमगढ़क्राइमराज्य/जिला

जेल से फोन पर धमकी दे रहा कुख्यात बदमाश, पुलिस महकमे में खलबली

आजमगढ़। सगड़ी के पूर्व बसपा विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या का मुख्य आरोपित और प्रदेश के टाप टेन बदमाशों में शामिल कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह कुंटू ने पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर गांव का रहने वाला कुंटू सिंह इस समय इटौरा कारागार में बंद है। उसने जेल से ही जहानागंज के धनहुआ गांव निवासी रंजीत सिंह से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। यही नहीं पंचायत चुनाव में अपनी हनक जमाने को बीएलओ की मनमाफिक ड्यूटी लगाने के लिए कंप्यूटर आपरेटर को भी धमकी दी है। इस दो घटनाओं ने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है। हालांकि पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेते हुए सात लोगों के खिलाफ नामजद केस फाइल कर धमकी के मामले में आरोपित बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया है।
रंजीत सिंह ने आरोप लगाया कि समुद्रपुर गांव निवासी रिजवान, एहसान और मोहम्मदाबाद गोहना के रामविजय, दुर्ग विजय, विजय और सुरेंद्र यादव ने उन्हें रोककर कुंटूू सिंह से मोबाइल पर बात करवाई। उधर से कुुंटू ने धमकी देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसी तरह सगड़ी तहसील में तैनात कंप्यूटर आपरेटर आदर्श सिन्हा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवकुमार ने अपने मोबाइल से कुंटू सिंह से बात करवाई तो उसने अपने पसंद के बीएलओ की ड्यूटी लगाने के लिए दबाव डालते हुए धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बीडीसी शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए सबकी संपत्ति जब्त की जाएगी। अपराधी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!