
लखनऊ। पंचायत चुनाव के मद्देनजर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अब आठ मई से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को नया संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। हाईस्कूल की परीक्षाएं 25 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 28 मई को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से 11ः15 बजे और दोपहर दो से शाम 5ः15 बजे तक होंगी। पहले बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थीं। हाईस्कूल की परीक्षा में 2994312 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2609501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
क्लिक कर जाने, यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम