चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

डीएम ने प्रशिक्षण का लिया जायजा, अनुपस्थित कार्मिकों को ट्रेनिंग की हिदायत, होगी विभागीय कार्रवाई व एफआइआर

चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में मंगलवार को दूसरे दिन भी मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया जारी रही। इस दौरान दोनों पालियों में कुल 92 कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण का जायजा लेने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने गैरहाजिर मतदान कार्मिकों को सख्त हिदायत दी। चेताया कि कार्मिक शीघ्र प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। वरना उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ ही मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।

डीएम ने कार्मिकों को दिए जा रहे सैद्धांतिक व ईवीएम प्रशिक्षण का अवलोकन किया। उन्होंने कार्मिकों से बातकर प्रशिक्षण में बताई गई बातों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी कार्मिकों व प्रशासनिक अधिकारियों पर है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को गंभीरता से लेते हुए आयोग के मानक के अनुरूप मतदान को संपन्न कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासतौर से ईवीएम व वीवी पैट मशीन के बारे में मुकम्मल जानकारी प्राप्त कर लें। ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की दुविधा का सामना न करना पड़े। पहली पाली का प्रशिक्षण सुबह नौ से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर दो से शाम छह बजे तक चला। प्रत्येक पाली में 760-760 मतदान कार्मिकों को बुलाया गया था। पहली पाली में 23 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी और 33 द्वितीय मतदान अधिकारी गायब रहे। दूसरी पाली में 11 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी, 25 द्वितीय मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही घोर अनुशासनहीनता मानी जाएगी। यदि अनुपस्थित कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया तो उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा होगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई की भी संस्तुति की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण व अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!