
Chandauli News: अलीनगर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये कीमत की 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब को छिपाने के लिए ट्रक में 107 बोरी बुरादे के नीचे रखा गया था। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिन्घीताली पुल के पास घेराबंदी कर ट्रक (PB 11 BY 7925) को पकड़ा।
गिरफ्तार तस्कर
- गुरदीप सिंह (38 वर्ष), निवासी जिला अम्बाला, हरियाणा
- गुरपाल सिंह (42 वर्ष), निवासी जिला साहिबजादा अजीत नगर, पंजाब
बरामद शराब
- रॉयल चैलेंज 750ML – 37 पेटी
- रॉयल चैलेंज 375ML – 146 पेटी
- मैकडावेल 750ML – 123 पेटी
- मैकडावेल 375ML – 264 पेटी
- मैकडावेल 180ML – 180 पेटी
(कुल – 6685.2 लीटर)
इसके अलावा 02 मोबाइल फोन और ट्रक भी जब्त किए गए।
तस्करों का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पंजाब-हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर बिहार ले जाकर ऊँचे दामों पर बेचते हैं। शराबबंदी की वजह से बिहार में कीमत कई गुना ज्यादा मिलती है, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता है।
पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 432/25, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम में थाना अलीनगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी लौंदा उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव, चौकी प्रभारी आलूमील उ0नि0 अनिल यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल राहुल खरवार तथा कांस्टेबल आकाश सिंह शामिल रहे।
वहीं, स्वाट/सर्विलांस टीम में उ0नि0 आशीष मिश्रा, हेड कांस्टेबल अरविंद भारद्वाज, आनंद सिंह, राणा प्रताप सिंह, रामानंद यादव, बिजेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, मंटू सिंह तथा कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, गणेश तिवारी, मनीष कुमार और संदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

