fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को बताई प्रक्रिया, डीएम बोले, बूथों का भ्रमण कर तत्काल रिपोर्ट दें, कमी मिली तो होगी कार्रवाई

चंदौली। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट (Zonal Sector magistrate) का दूसरा प्रशिक्षण मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। इसमें उन्हें निकाय चुनाव (Nagar Nikay Election) को सकुशल संपन्न कराने के लिए बारीकियां सिखाई गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिन टी फुंडे ने मजिस्ट्रेटों को बूथों का भ्रमण कर कमियों को दूर कराकर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चेताया कि कमियां मिलीं तो कार्रवाई तय है।

 

मजिस्ट्रेट को पोलिंग पार्टी रवानगी, मतदान दिवस, मतदान समाप्ति, बैलेट बॉक्स जमा करने आदि की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि अफसर नगरीय निकाय निर्वाचन से संबंधित अपने दायित्वों को भलीभांति जान लें। आयोग की गाइडलाइन का गहनता के साथ अध्ययन कर लें। किसी तरह की शंका हो तो उसका समाधान कर लें। जितनी स्पष्ट जानकारी होगी, चुनाव कराना उतना ही आसान होगा। कहा कि समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत मतदेय स्थलों का भ्रमण चेक लिस्ट के अनुसार कर लें। वहां बिजली, शौचालय, पेयजल, छाया, रास्ता, रैम्प आदि की व्यवस्था देख लें। यदि कहीं किसी प्रकार की कमी हो तो तत्काल उसे दुरूस्त करा लिया जाए। संवेदनशील/अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता जरूरी है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात कर जानकारी ली। कहा कि अधिकारीगण पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य को संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!