
चंदौली। कांग्रेस कार्यकर्ता का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिला। मुगलसराय एसडीएम पर पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने पत्रक देते हुए कहा कि एसडीएम मुगलसराय अपने पद का दुरुपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है। प्रकरण की जांच कर तत्काल निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगे फर्जी मुकदमें वापस लिए जाएं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी एसडीएम के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी।

कहा कि एसडीएम फर्जी मुकदमें में कांग्रेस कार्यकर्ता नवीन कुमार पांडेय को साजिशन फंसा रहे हैं। उनके ऊपर धारा-353, 504 व 186 के तहत लेखपाल के जरिए कोतवाली मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया। बताया कि जमीन संबंधित मामले में राजस्व कर्मियों द्वारा सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए व्यक्तिगत जमीन की पैमाइश का विरोध करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एसडीएम ने 151 में निरूद्ध कर जेल भेज दिया। उन्हें 107, 116 में पाबंद करने पर एसडीएम मुगलसराय अड़े हैं। उनका यह रवैया आम आदमी के प्रति दमनकारी है, जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में नवीन पांडेय, नन्दगोपाल, रामजी गुप्ता, तौफिक खान आदि शामिल रहे।