fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय और चंदौली इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, महकमे में खलबली

चंदौली। कानून व्यवस्था के मद्देनजर 71 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण करने के बाद एसपी हेमंत कुटियाल ने लंबे समय से मुगलसराय कोतवाली में तैनात जनपद के चर्चित इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद चंदौली कोतवाली प्रभारी बृजेश चंद्र तिवारी भी लाइन में भेज दिए गए। बबुरी थाने के प्रभारी रहे एनएन सिंह को मुगलसराय और कंदवा से अशोक मिश्रा को चंदौली कोतवाली की कमान सौंपी गई है। जबकि विद्यासागर प्रसाद को कंदवां का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन तबादलों से महकमे में खलबली मची हुई है। उच्चाधिकारी भी इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। शिवानंद मिश्रा के स्थानांतरण को मुगलसराय पुलिस की वसूली लिस्ट मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने अपने फेसबुक पेज पर लिस्ट वायरल करने के साथ ही महकमे के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया था।
तेज तर्रार इंस्पेक्टर मुगलसराय शिवानंद मिश्रा पिछले कुछ दिनों से चर्चा में थे। सोशल मीडिया पर एक पन्ने की फोटो वायरल हुई, जिसे पुलिस की वसूली लिस्ट होने का दावा किया गया। इस मामले में विभागीय और विजिलेंस की जांच भी चल रही है। इसके कुछ ही दिन बाद बांदा के एक मृत सिपाही के पिता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया था। लिखा था कि मुगलसराय कोतवाली में तैनाती के दौरान उसके पुत्र की हत्या की गई। उसने कोतवाल और उनके सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाया। वहीं चंदौैली कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी को लाइन भेजे जाने का फैसला भी लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रहा। बृजेश चंद्र कभी कुछ ही दिनों पहले अलीनगर से हटाकर चंदौली कोतवाली प्रभारी बनाए गए थे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!