चंदौली। जिले के नगर पंचायत सैयदराजा में करीब 33 लाख की लागत से बनकर तैयार एमआरएफ सेंटर जल्द चालू होगा। नगर पंचायत प्रशासन ने बिजली कनेक्शन के लिए धनराशि भी जमा कर दी है। सेंटर चालू होने से कूड़ा निस्तारण में सहूलियत होगी।
फरवरी से एमआरएफ सेंटर चालू होने की उम्मीद है। इससे नगर से निकलने वाले कचरे को जहां तहां फेंकने से निजात मिल जाएगी। कचरा निस्तारण के लिए सैयदराजा के पास भतीजा गांव के पास कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया गया है लेकिन, बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण करीब एक साल से उसका संचालन बंद था। अब नगर पंचायत ने केन्द्र पर विद्युत कनेक्शन, पोल तथा ट्रांसफ़ॉर्मर के लिए विभाग में 3.57 लाख रुपये जमा कर दिया है। पैसा जमा होने के बाद उम्मीद है की एक माह के अंदर आपूर्ति चालू हो जाएगी। ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि कूड़ा निस्तारण केंद्र के बिजली कनेक्शन के लिए विभाग को धनराशि जमा कर दी गई है। उम्मीद है कि फरवरी से इसका संचालन शुरू होगा। इससे कूड़ा निस्तारण की समस्या का समाधान हो जाएगा।