चंदौली। पब्लिक के साथ अभद्र व्यवहार करना सिपाही को भारी पड़ गया। एसपी डा. अनिल कुमार ने सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।
पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी आदित्य सिंह की ड्यूटी न्यायालय के पार्किंग व्यवस्था में लगाई गई थी। आरक्षी ने इस दौरान जनता के साथ अभद्र व्यवहार किया। लोगों ने इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी ने जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है।