fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

एमएलसी चुनाव 2020ः जानिए निर्वाचन खंड वाराणसी क्षेत्र का हाल, कहां पड़े कितने वोट

वाराणसी। एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक और स्नातक सीट पर सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। बूथों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच डिजिटल कैमरे से निगरानी कराई गई। वाराणसी सहित सभी आठ जनपदों चंदौली, भदोही, गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, मीरजापुर और सोनभद्र से बैलेट बाक्स आरओ और प्रेक्षक की निगरानी में पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराए जाएंगे। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को पहड़िया मंडी में होगी। वाराणसी में शिक्षक सीट पर 66 फीसद और स्नातक सीट पर 40 फीसद मतदान हुआ। वहीं चंदौली में शिक्षक सीट पर 75.24 फीसद और स्नातक पर 46.31 फीसद मत पड़े। अबकी चुनाव में मतदाताओं का रुझान देखने को मिला। दोपहर तक कई बूथों पर लंबी कतार देखने को मिली। बूथों के पास प्रत्याशियों की ओर से कैंप लगाए गए थे, जहां समर्थकों की चहल-पहल देखने को मिली।

स्नातक कोटे की सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में
आशुतोष सिन्हा (समाजवादी पार्टी), केदार नाथ सिंह (भाजपा), लोकेश कुमार (भारतीय जन जन पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में अनिल कुमार, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार सिंह, करूणाकांत मौर्य, गणेश गिरी, गोपाल सिंह, चंद्र प्रकाश, नागेश्वर सिंह, पंकज कुमार, फौजदार सिंह, ब्रह्मदेव, राजेश यादव, राम जी, राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, संतोष पांडेय व सूबेदार मैदान में हैं ।

शिक्षक कोटे की सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में
लाल बिहारी यादव (समाजवादी पार्टी), निर्दल प्रत्याशी के रूप में डा. कृष्ण मोहन यादव, चेतनारायण सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार मिश्र, फरीद अंसारी, बृजेश, रजनी द्विवेदी, रमेश सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह व संजय कुमार सिंह मैदान में हैं।

चंदौली में सक्रिय नजर आए भाजपा पदाधिकारी
चंदौली में भाजपा पदाधिकारी चुनाव को लेकर खासे सक्रिय नजर आए। अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही बूथों तक भेजते रहे। यही वजह रही कि वोट प्रतिशत के मामले में चंदौली ने वाराणसी को पीछे छोड़ दिया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राणा प्रताप सिंह और नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार की सक्रियता देखते ही बन रही थी। चेयरमैन संतोष खरवार नगर पालिका में मोर्चा संभाले हुए थे तो राणा प्रताप सिंह पूरे जनपद का चक्रमण कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते नजर आए। सकलडीहा क्षेत्र में सूर्यमुनी तिवारी और अजित पाठक आदि भाजपाई सक्रिय दिखे।

Leave a Reply

Back to top button