fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

विधायक ने उठाई थी जिले की प्रमुख समस्या, सीएम से मिला यह आश्वासन

चंदौली। जिले में गंगा कटान का मुद्दा सीएम तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्षा ऋतु के शीघ्र बाद स्थायी रूप से उक्त समस्या के निदान का आश्वासन दिया है। दरअसल मुगलसराय विधायक साधना सिंह ने अपर मुख्य सचिव (सिंचाई एवं जल संसाधन) टीके वेंकटेश से मुलाकात कर गंगा कटान की समस्या से अवगत कराया था। बताया कि विधानसभा अंतर्गत आने वाले गंगा नदी के तटवर्ती ग्राम कुंडा कला और मौजा सुलतानीपुर (शकूराबाद) विगत कई वर्षों से गंगा नदी के कटान से बुरी तरह प्रभावित हैं। बताया कि विगत दिनों जिलाधिकारी चन्दौली और बंधी प्रखंड के अधिशासी अभियंता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। पाया कि उपजाऊ भूमि के साथ संपर्क मार्ग पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। सिंचाई विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए योजना तैयार की है। शासन से मदद की दरकार है। बकौल विधायक साधना सिंह समस्या सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच चुकी है उन्होंने इसके स्थाई समाधान का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Back to top button