क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी वाराणसी के मेराज की जेल में हत्या

वाराणसी। मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के अत्यंत करीबी वाराणसी के मेराज अहमद की शुक्रवार को चित्रकूट जेल की उच्च सुरक्षा बैरक में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुख्यात अपराधी अंशु दीक्षित ने सहारनपुर जेल से आए बदमाश मुकीम काला और वाराणसी के मेराज को गाली मार दी। उसने पांच बंदियों को कब्जे में ले लिया और उन्हें मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अंशु दीक्षित को मार गिराया।

कौन था, मेराज किस तरह चर्चा में आया
अशोक विहार निवासी मेराज अहमद उर्फ भाई ने खुद पर दर्ज मुकदमों को छिपाकर शस्त्र लाइसेंस ले लिया था। फर्जी वाड़ा सामने आने के बाद डीएम कौशल राज शर्मा ने मेराज का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ जैतपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुसि उसे ढूंढ ही रही थी कि बीते वर्ष तीन अक्तूबर को उसने जैतपुरा थाना क्षेत्र के ही सरैया चाौकी में आत्मसमर्पण कर दिया। मेराज के खिलाफ वाराणसी और रायबरेली में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। वर्ष 2002 में सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया चाौराहे पर चार लोगों की हत्या कर दी गई। इसमें भी मेराज का नाम सामने आया। मछली कारोबारी मेराज मुख्तार अंसारी के कई कामों में साझेदार था। मेराज मूल रूप से गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन गांव का रहने वाला था। विगत 20 मार्च को प्रशासनिक आधार पर उसे चित्रकूट जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!