fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः हिंदुओं को इसाई बनाने का आरोप, चर्च को बंद करने की मांग, भाजपाइयों के किया चक्काजाम, पहुंची विधायक

चंदौली। सदर कोतवाली के नवहीं गांव में गरीब वर्ग के लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम कर दिया। चर्च संचालक पर मंदिर में तोड़फोड़ करने के भी आरोप लगाया। आंदोलित लोगों ने चर्च को बंद कराने की मांग की। जानकारी होते ही मुगलसराय विधायक साधना सिंह भी समर्थकों के साथ गांव पहुंच गईं। पुलिस आरोपित चर्च संचालक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

आरोप है कि नवहीं गांव निवासी रामाश्रय चर्च संचालित करता है। वह गांव के गरीब लोगों को गुमराह कर धर्म परिवर्तन करा रहा है। धर्म परिवर्तन का काम इस समय तेजी से चल रहा है। चर्च संचालक ने गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित मंदिर में भगवान की प्रतिमा को डंडे से वार कर तोड़ दिया था। आरोपित की हरकतों से आस्थावानों की भावनाएं आहत हुई हैं। सूचना के बाद विधायक भी गांव पहुंच गईं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मामले की जानकारी ली। चक्काजाम की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। कार्यकर्ताओं को समझाकर चक्काजाम समाप्त कराया। वहीं चर्च संचालक को हिरासत में लेकर अपने साथ कोतवाली ले आई। उससे पूछताछ की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने गांव में संचालित चर्च को बंद कराए जाने की मांग की है। चेताया कि यदि चर्च बंद नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर में प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। गांव में अशांति न फैले इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!