
चंदौली। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने व देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या जाने वाले भक्तों की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने लोगों से अपील किया है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। इस दौरान कोई ऐसा काम न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो।
पुलिस ने अपील किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह में किसी धर्म-सम्प्रदाय के विरूद्ध अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। एक छोटी सी गलती से माहौल खराब हो सकता है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर 15 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान भी चलाए। सभी धर्मों के अनुयायियों से अपील की जाती है कि श्री राम मंदिर पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभद्र व अनावश्यक कथन/गलत टिप्पणी पोस्ट न करें। अराजक तत्वों द्वारा उद्घाटन समारोह को लेकर अफवाह फैलाई जा सकती है। लोगों से यह अपील की जाती है कि मर्यादा का ख्याल रखें, आस्था दिखाएं, आक्रामकता नहीं। किसी प्रकार की कोई भ्रामक सूचना प्राप्त होने पर नजदीकी थाने/डॉयल-112, जनपदीय X (ट्विटर) @Chandaulipolice चन्दौली पुलिस को सूचित करें। भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।