- मतगणना कार्मिकों व राजनीतिक दलों के लिए अलग-अलग होगी पार्किंग डीएम व एसपी ने नवीन मंडी में मतगणना की तैयारी का लिया जायजा देखे इंतजाम, मतगणना के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश
- मतगणना कार्मिकों व राजनीतिक दलों के लिए अलग-अलग होगी पार्किंग
- डीएम व एसपी ने नवीन मंडी में मतगणना की तैयारी का लिया जायजा
- देखे इंतजाम, मतगणना के दिन निर्बाध बिजली आपूर्ति के दिए निर्देश
चंदौली। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने रविवार की शाम मतगणना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान व्यवस्थाएं देखी। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
मतगणना के दौरान मोबाइल फोन अंदर नहीं जाएगा। मतगणना केंद्र के बाहर बने क्लाक रूम में लोगों के मोबाइल रखे जाएंगे। डीएम ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को सारी बैरिकेटिंग व्यवस्था अच्छे से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान निर्बाध विद्युत एवं जल आपूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को मीडिया सेंटर में पानी एवं कूलर आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्मिकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रामपुर मछिया जी टी रोड सर्विस लेन के बगल में की गई है।राजनीतिक दलों के लिए नरसिंहपुर अंडरपास के सामने(मंदिर के बगल) एवं रामपुर मछिया में की गई है।