चंदौली। लोकसभा चुनाव के अधिग्रहित किए गए वाहन मालिकों को परिवहन विभाग ने नोटिस भेजी है। ऐसे वाहन स्वामी, जो चुनाव के लिए वाहन नहीं देंगे, उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
लोकसभा चुनाव के लिए 700 हल्के और 530 भारी वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। परिवहन विभाग की ओर से वाहन स्वामियों को वाहन चुनाव के समय उपलब्ध कराने के लिए सूचना दी गई थी। विभाग ने नोटिस भेजकर वाहन भेजने का निर्देश दिया है। जिन वाहन स्वामियों की ओर से 29 तारीख तक वाहन नहीं उपलब्ध कराए जाएंगे, उनके खिलाफ एफआईआर होगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डा. सर्वेश गौतम ने बताया कि वाहन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है, जो वाहन स्वामी अपने वाहन चुनाव के लिए उपलब्ध नहीं कराएंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाले प्रत्येक हल्के वाहन का किराया 2140 रुपये भुगतान किया जाएगा। वहीं अलग से ईंधन की व्यवस्था की जाएगी।