fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अवैध खनन में लगी जेसीबी जब्त, लगेगा जुर्माना, खनन माफियाओं में मची खलबली

चंदौली। सकलडीहा के बर्थरा खुर्द गांव में अवैध खनन में लगी जेसीबी एसडीएम ने जब्त कर ली। एसडीएम ने खनन माफियाओं पर अच्छा-खासा जुर्माना लगाने की बात भी कही है। राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची है।

 

बर्थरा खुर्द गांव में काफी दिनों से अवैध खनन चल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम से की। एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजकर जेसीबी को जब्त करवा दिया। एसडीएम के आदेश के बाद खनन अधिकारी गुलशन कुमार जेसीबी सीज करते हुए निकाली गई मिट्टी का मूल्यांकन कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई में जुट गए है। एसडीएम ने बताया कि बगैर परमिशन के खनन हो रहा था। खनन करने के लिए राजस्व और खनन से परमिशन लेना जरूरी होता है। बगैर परमिशन के कोई भी खनन अवैध है। खनन माफिया मिट्टी निकालकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। इससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।

Back to top button