प्रशासन एवं पुलिसबलियाराज्य/जिला

गंगा नदी में मिले शव को टायर-डीजल से जलाया, पांच सिपाही निलंबित

बलिया। गंगा नदी में मिल रहे शवों को दफनाए जाने और अंतिम संस्कार को लेकर बहस चल ही रही थी कि बलिया जिले के फेफना थाना अंतर्गत माल्देपुर गंगा घाट पर पांच सिपाहियों ने लावारिस शव को डीजल और टायर से ही जलवा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ने मंगलवार को पांच सिपाहियों को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच एएसपी संजय कुमार को सौंप दी है।
गंगा नदी में लावारिस शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। विगत रविवार को ऐसे ही एक शव के मिलने की सूचना पर फेफना थाना प्रभारी माल्देपुर गंगा घाट पर पहुंचे। उन्होंने डोम को बुलाया और दूसरी चिताओं की बची लकड़ियों से शव को जलाने को कहा। डोम ने ऐसा ही किया। लेकिन लकड़ी कम पड़ने के कारण शव अधजला ही रह गया। इसके बाद पुलिसकर्मी पुराना टायर और एक लीटर डीजल लाए। इसके बाद डोम ने टायर और डीजल से शव को जला दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। एसपी विपिन ताडा ने मामले का संज्ञान लेते हुए फेफना थाने से सिपाहियों जय सिंह चाौहान, उमेश प्रसाद, जय सिंह, वीरेंद्र यादव और पुनीत पाल को निलंबित कर दिया। बताया कि दाह संस्कार में संवेदनहीनता बरतने पर यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!