ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

झील बन गई गली, घरों में कैद हुए लोग, वाह रे नगर पंचायत चंदौली

चंदौली। इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे। नगर मे ही सत्ता पक्ष के विधायक का आवास और गलियों का यह हाल। सरकार निकायों के विकास पर पानी की तरह पैसा बहा रही है और बरसात हुई नहीं कि गलियों में पानी ही पानी। बात हो रही है नगर पंचायत चंदौली की। यहां के चेयरमैन में सत्ता पक्ष के और विधायक भी लेकिन वार्ड नंबर 9 लोहिया नगर कचहरी के पीछे स्थित कॉलोनी के लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। पानी में रास्ता है कि रास्ते में पानी यह पता कर पाना मुश्किल हो गया है।
दो सप्ताह पूर्व ही जल जमाव और रास्ते का निर्माण न होने के चलते आ रही परेशानियों के निजाद दिलाने की मांग को लेकर वार्डवासी अधिशासी अधिकारी से मिले थे। ईओ ने तुरंत बजट का रोना रो दिया और कहा कि बजट आते ही कार्य करा दिया जाएगा। वार्ड के लोगों ने कम से कम रास्ते में मिट्टी ही गिरा ने देने की गुजारिश की। ताकि बरसात के मौसम में आवागमन हो सके, लेकिन नगर पंचायत ने मिट्टी गिराने तक की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद वार्ड के लोग नगर पंचायत अध्यक्ष रवींद्रनाथ गोंड से भी इस समस्या को लेकर मिले। लेकिन उन्होंने भी देख लेते हैं, लिखवा लेते हैं कह कर बात को टाल दिया। इसका खामियाजा वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है। बरसात में पूरा रास्ता झील में तब्दील हो गया है। हरिद्वार सिंह, दीनानाथ सिंह, मनोज मौर्या, प्रमोद मौर्य, प्रतिभा मौर्य, संतोष सिंह, प्रेमप्रकाश सिंह, रामायन यादव, राधे यादव, लारेंस सिंह, मनीष, सोनू का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से मन खिन्न है। समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!