चंदौली। शासन-प्रशासन बेरोजगार युवाओं को रोजगार व नौकरी दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में ब्लाक स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ब्लाकवार तिथियों का निर्धारण किया गया है। इसमें साक्षात्कार के आधार पर युवाओं का नौकरी के लिए चयन किया जाएगा।
इन तिथियों पर लगेगा रोजगार मेला
दो जनवरी को विश्वकर्मा इण्टरमीडिएट कालेज परिसर, चहनिया, सोनहुला रोड चहनियां में रोजगार मेला लगेगा। इसी तरह सदर ब्लाक में तीन जनवरी और चार जनवरी को शहाबगंज ब्लाक में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से बेरोजगार अभ्यर्थीं प्रतिभाग कर सकते हैं। हाईस्कूल से स्नातकोत्तर एवं आईटीआई, डिप्लोमा एवं कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक मूल अंकपत्रों, प्रमाणपत्रों, बायोडाटा व 04 पासपोर्ट साइज फोटो सहित सुबह 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें।