fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : अभी और कंपाएगी जनवरी की सर्दी, IMD का अलर्ट, बरकरार रहेगा घनघोर कोहरा, जानिये कब मिलेगी ठंड से राहत

चंदौली। जनवरी के दूसरे पखवारे में सर्दी चरम पर है। कड़ाके की ठंड और गलन से जनजीवन के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। वहीं रात व सुबह के वक्त घना कोहरा का कहर जारी है। आईएमडी ने अगले तीन दिनों का अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार पारा और लुढ़क सकता है। वहीं कोहरा और घनघोर होगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

 

बुधवार को पूरे दिन धुंध व कोहरा का प्रकोप रहा। धूप नहीं निकली। इसकी वजह से गलन से लोग बेहाल रहे। ठंड और गलन की स्थिति यह है कि न दिन में राहत मिल रही और न ही रात में रजाई, कंबल लोगो को गरम कर पा रहे। ऐसे में एक पखवारे से कड़ाके की ठंड झेल रहे लोग बेहाल हैं। बुधवार को दिन का तापमान औसत से सात डिग्री नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी लुढ़ककर पांच डिग्री के आसपास पहुंच गया है। हाड़कंपाउ ठंड लोगों पर भारी पड़ने लगी है। पिछले दो-तीन दिनों तक दिन में धूप खिली। ऐसे में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद थी लेकिन बुधवार को दिन में धूप नहीं निकली। ऐसे में दिन में राहत नहीं मिली। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जनवरी के आखिरी तक कड़ाके की ठंड और कोहरा का प्रकोप रहेगा। इसके बाद तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है। तब लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। फरवरी के मध्य तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।

Back to top button