fbpx
वाराणसी

Varanasi News : जंसा थाने के दारोगा घूस लेते रंगेहाथ धराए, एंटी करप्शन टीम ने इस तरह जाल बिछा कर पकड़ा

वाराणसी। एंटी करप्शन टीम ने वाराणसी के जंसा थाने के एक दारोगा को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मारपीट के एक मामले में एक आरोपी का नाम निकालने के लिए दारोगा ने 1 लाख की घूंस मांगी थी। घूसखोर दारोगा को एंटी करप्शन की टीम रोहनिया थाने लेकर गई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बेरुका गांव निवासी सैफ नाम के युवक ने चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य आरोपों में जंसा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पांचों आरोपियों में से एक अमजद नाम के आरोपी का मामले से नाम हटाने के लिए विवेचक अभिषेक वर्मा ने 1 लाख रुपये मांगा था।

आरोप है कि दारोगा अभिषेक वर्मा 10 हजार रुपये अमजद से ले चुका था। बाकी बचे रुपये देने में अमजद ने असमर्थता जताई तो दारोगा अभिषेक सिंह अमजद पर प्रेशर बनाने लगा, जिससे परेशान होकर अमजद ने एंटी करप्शन की टीम से उसकी शिकायत कर दी।

फिर एंटी करप्शन की टीम ने प्लान के अनुसार, केमिकल लगे हुए नोट अमजद को दिए। अमजद ने घूसखोर दारोगा को दीनदासपुर गांव में बुलाया, जैसे ही उसने दारोगा को नोटोंकी गड्डी थमाई। वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें दबोच लिया। आरोप ये भी है कि दारोगा ने भुक्तभोगी सैफ से पहले से ही 10 हजार रुपये लिए थे।

Back to top button
error: Content is protected !!