
चंदौली। पहल छोटी लेकिन नजीर बहुत बड़ी है। आमतौर पर ऐसे किस्से कम ही देखने और सुनने को मिलते हैं जैसा मुगलसराय सीओ अनिरुद्ध सिंह (co Anirudh singh) ने किया। कानून व्यवस्था का जायजा लेने शहर में निकले सीओ अनिरुद्ध सिंह की नजर बेहद ही गरीब 12 साल के बघवा पर पड़ी, जो रात को कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा था। न तन पर कपड़े थे ना ही पैर में चप्पल। सीओ उसके पास पहुंचे और बच्चे से नाम पूछा तो उसने बघवा बताया। बताया कि वह डेहरी आनसोन का रहने वाला है। ट्रेन पकड़कर मुगलसराय आ गया। घर में खाने तक के लाले हैं। सीओ उसे तत्काल पास से बाटा (BATA) शो रूम में ले गए और जूते दिलवाए। इसके बाद कपड़े की दुकान से बघवा को गर्म कपड़े दिलवाए, जिन्हें पहनकर गरीब बघवा मारे खुशी केे चहकने लगा। सीओ ने कहा कि ऐसे कामों से मन को बड़ी शांति मिलती है।

सीओ अनिरुद्ध सिंह पुलिसिंग के अलावा समाजसेवा से जुड़े कार्यों के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फोलोविंग है। अब तक कई गरीब बेटियों की शादी करा चुके हैं। यही नहीं भाई बनकर उनका कन्यादान भी करते हैं। उनकी ऐसी ही दरियादिली का नजारा बुधवार की रात देखने को मिला जब ठंड में ठिठुर रहे डेहरी आनसोन के बेहद गरीब बच्चे बघवा की मदद की आर उसे जूते तथा गर्म कपड़े दिलवाए।