fbpx
weatherचंदौली

चंदौली : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से गुजर रही मानसून द्रोणी, जानिए अगले चार दिनों के मौसम का हाल

चंदौली। बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा के तहत पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। मानसून द्रोणी इस समय प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से गुजर रही है। इसकी वजह से मौसम में बदलाव दिख रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार की रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। इस तरह की बरसात का क्रम आगे भी जारी रहने की संभावना है।

 

 

राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी भाग से मानसून द्रोणी गुजर रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी में उत्तरी उड़ीसा-पश्चिम बंगाल तट पर कम दबाव का क्षेत्र  अवस्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बताया कि बारिश का दौर अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 22 मिमी बरसात हो चुकी है।

 

 

सूखे की मार झेल रहा जिला

मानसून अपनी विदाई के वक्त बरस रहा है, लेकिन जुलाई, अगस्त के महीने में धान की रोपाई के वक्त जब बारिश की जरूरत थी, तो लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम बारिश हुई। इसकी वजह से जनपद में सूखे की स्थिति बनी हुई है। खासतौर से पर्वतीय नौगढ़ इलाके में किसान इस बार धान की रोपाई नहीं कर सके।

Back to top button
error: Content is protected !!