
जौनपुर। वैसे विधायक जी का गुस्सा होना लाजिमी भी है। सरकारी योजना से जुड़ा कोई सार्वजनिक कार्यक्रम हो और क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी की जाए तो मन के उबाल को समझा जा सकता है। शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जौनपुर जिले के बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश मिश्रा का है।
धनियामऊ गांव के प्रवेश द्वार के उद्घाटन में न बुलाए जाने पर विधायक इस कदर नाराज हो गए कि वहां मौजूद अधिकारियों की ऐसी-तैसी कर दी। स्थानीय बीडीओ और अन्य कर्मचारी पसीने से तर बतर हो गए। हालांकि विधायक का लहजा कुछ ज्यादा ही तल्ख था। उन्होंने उपस्थित वीडियो को पहले अपने पास बुलाया और पूछा कि यहां क्या कार्यक्रम था। उसके बाद कार्यक्रम के आयोजक पर भड़क गए। शिलापट्ट को तलाशने लगे। उद्घाटन के लिए बनी वेदी के पस लगे गद्दो पर लात मारते भी नजर आए। वीडिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरे जिले में इसकी चर्चा भी हो रही है।