
वाराणसी। बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव को वाराणसी के एक होटल ने रातों-रात बाहर कर दिया। होटल मैनेजमेंट में बिना मंत्रीजी की मौजूदगी में उनके सिक्योरिटी के कमरे से और उनके कमरे से मंत्रीजी का सामान निकाल कर रिसेप्शन ले जाकर रख दिया। जब इसकी जानकारी मंत्रीजी के निजी सहायक को हुई तो उन्होंने सिगरा थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने होटल पहुंचकर पूछताछ शुरु की।
मौके पर मौजूद प्रदीप राय ने बताया कि बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित होटल आर्कडिया के कमरा नंबर 205 में ठहरे हुए थे। कमरा नंबर 206 में उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मी ठहरे थे। मंत्री तेज प्रताप यादव दर्शन-पूजन और अस्सी घाट से होकर होटल वापस लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ मिला।
उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मियों का कमरा भी खाली करा दिया गया था। मंत्रीजी की गैर मौजूदगी में उनके कमरे को खोलना उनकी सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है। इसलिए होटल के महाप्रबंधक और अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में सिगरा इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। होटल के जीएम ने भी मंत्री तेज प्रताप से इसके लिए माफी मांगी है।